#RahulNarvekar #RamrajeNaikNimbalkar #Maharastra<br /><br /> महाराष्ट्र में अब विधान परिषद और विधानसभा की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी अब ससुर-दामाद के कंधों पर आ गई है. सूबे के दोनों सदनों के पीठासीन अब ससुर-दामाद बन गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीतकर राहुल नार्वेकर पीठासीन के आसन तक पहुंच चुके हैं. विधान परिषद में पीठासीन के आसन पर पहले से ही राहुल नार्वेकर के ससुर रामराजे नाइक निंबालकर हैं.